लिपिक की पत्नी ने बेसिक शिक्षाधिकारी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया, जांच का आदेश

By भाषा | Updated: February 25, 2021 19:26 IST2021-02-25T19:26:57+5:302021-02-25T19:26:57+5:30

Clerk's wife accuses Basic Education Officer of indecent act, order for investigation | लिपिक की पत्नी ने बेसिक शिक्षाधिकारी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया, जांच का आदेश

लिपिक की पत्नी ने बेसिक शिक्षाधिकारी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया, जांच का आदेश

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 25 फरवरी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पर उन्हीं के कार्यालय में तैनात लिपिक की पत्नी ने अश्लील हरकतें करने और जातिसूचक अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीएसए कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अमित भास्कर की पत्नी सुतिन भास्कर ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बुधवार की शाम दफ्तर में उसके साथ अश्लील हरकतें की और जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि बीएसए इसी माह की 28 तारीख को सेवानिवृत हो रहे हैं और उन्होंने महिला के पति का दो दिन पहले ही तबादला किया है।

बीएसए राजपूत का कहना है कि महिला का पति ड्यूटी में लापरवाही करता है इसलिये उसे हाल ही में स्थानांतरित कर दिया गया था। महिला यह तबादला रोकने का दबाव बना रही थी और कई महिला नेताओं और अध्यापकों के साथ दफ्तर आकर उनके साथ बदसुलूकी की थी।

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जिस वक्त की घटना बतायी जा रही है, उस समय बीएसए कार्यालय में काफी लोग मौजूद थे मगर किसी ने भी महिला के साथ ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।

उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं इसलिये इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी निशा आनंद को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clerk's wife accuses Basic Education Officer of indecent act, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे