स्वच्छता सर्वेक्षण: दिल्ली के सैटेलाइट शहरों में नोएडा रहा सबसे आगे

By भाषा | Published: November 20, 2021 09:35 PM2021-11-20T21:35:00+5:302021-11-20T21:35:00+5:30

Cleanliness Survey: Noida tops Delhi's satellite cities | स्वच्छता सर्वेक्षण: दिल्ली के सैटेलाइट शहरों में नोएडा रहा सबसे आगे

स्वच्छता सर्वेक्षण: दिल्ली के सैटेलाइट शहरों में नोएडा रहा सबसे आगे

नोएडा, 20 नवंबर दिल्ली के सैटेलाइट शहर नोएडा को शनिवार को 'मध्यम' श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। मध्यम श्रेणी में वे शहर आते हैं, जहां तीन लाख से अधिक लेकिन 10 लाख से कम आबादी रहती है।

सैटेलाइट शहर उन शहरों को कहा जाता है, जो किसी बड़े नगर से सटे होते हैं।

दस से 40 लाख की आबादी वाले शहरों में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद 18वें, हरियाणा का गुड़गांव 24वें और फरीदाबाद 41वें स्थान पर रहा है। यह रैंकिंग केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों (एचयूए) मंत्रालय के वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पर आधारित है।

जिलों के संदर्भ में भी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दिल्ली के सैटेलाइट जिलों ने 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया।

गौतम बुद्ध नगर जिला देश भर के 659 जिलों में 15वें स्थान पर है, जबकि गाजियाबाद जिला 82 वें स्थान पर है। गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार हरियाणा का गुड़गांव जिला इस सूची में 25वें जबकि फरीदाबाद 119वें स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cleanliness Survey: Noida tops Delhi's satellite cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे