अब कुल्हड़ की चाय पीकर बोलेंगे- आहा! बस से लेकर हवाई यात्रियों तक को सुलभ कराने के लिए सरकार उठा रही कदम

By भाषा | Published: August 25, 2019 04:38 PM2019-08-25T16:38:18+5:302019-08-25T16:40:00+5:30

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बस से लेकर हवाई अड्डों और मॉल आदि जगहों पर कुल्हड़ वाली चाय उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।

Clay cup tea soon will be available in major railway stations, airports, bus depots malls etc | अब कुल्हड़ की चाय पीकर बोलेंगे- आहा! बस से लेकर हवाई यात्रियों तक को सुलभ कराने के लिए सरकार उठा रही कदम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग से भी कहा है कि मांग बढ़ने पर कुल्हड़ उत्पादन के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए।खादी ग्रामोद्योग आयोग ने इस वर्ष कुम्हारों को 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक वितरित करने का लक्ष्य लखा है।

देश के प्रमुख रेल स्टेशनों, बस डिपो, हवाईअड्डों और मॉल में आपको जल्दी ही कुल्हड़ वाली चाय पीने को मिल सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखा है। अभी वाराणसी और रायबरेली स्टेशनों पर ही पकी मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय दी जाती है।

गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर 100 रेल स्टेशनों पर कुल्हड़ को अनिवार्य करने के लिये कहा है। मैंने हवाईअड्डों तथा बस डिपो की चाय दुकानों पर भी इसे अनिवार्य करने का सुझाव दिया है। हम कुल्हड़ के इस्तेमाल के लिये मॉल को भी प्रोत्साहित करेंगे।’’

गडकरी ने कहा कि इससे स्थानीय कुम्हारों को बाजार मिलेगा। इसके साथ ही कागज और प्लास्टिक से बने गिलासों का इस्तेमाल बंद होने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान कम होगा।

गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग को मांग बढ़ने की स्थिति में व्यापक स्तर पर कुल्हड़ के उत्पादन के लिये आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है। आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने पीटीआई भाषा से इस बारे में कहा, ‘‘हमने पिछले साल कुम्हारों को कुल्हड़ बनाने के लिये 10,000 इलेक्ट्रिक चाक दिये। इस साल हमने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का लक्ष्य तय किया है।’’ सरकार कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक वितरित कर रही है।

Web Title: Clay cup tea soon will be available in major railway stations, airports, bus depots malls etc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे