लाइव न्यूज़ :

CJI रंजन गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने पर 3 मई को होगी सुनवाई, चल रहा है धोखाधड़ी का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2019 16:08 IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस कोर्ट में सीजेआई पर आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। इस मामले पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन अब 3 मई को कोर्ट इसे सुनेगी। 

Open in App
ठळक मुद्देसीजेआई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की अर्जी पर 3 मई को होगी सुनवाई।हरियाणा के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि महिला ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे पैसे लिए और फिर धमकाने लगी।

देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने की अर्जी पर 3 मई को सुनवाई होगी। दरअसल, सीजेआई पर आरोप लगाने वाली महिला सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी है और पहले से धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुकी है और जमानत पर बाहर है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को महिला ने कई जजों को चिट्ठी लिखकर सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। सीजेआई पर आरोप लगाने वाली महिला ने सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को चिट्ठी भेजी थी। चिट्ठी में महिला ने सीजेआई पर यौन उत्पीड़न करने, राजी न होने पर नौकरी से हटाने और परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस कोर्ट में सीजेआई पर आरोप लगाने वाली महिला की जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। इस मामले पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन अब 3 मई को कोर्ट इसे सुनेगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के खिलाफ बीते 3 मार्च को दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

हरियाणा के नवीन कुमार नाम के शख्स ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। शख्स का आरोप है कि आरोपी महिला ने सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके लिए 50 हजार रुपये वह एडवांस में दे चुका था। तीन महीने बाद भी नतीजा सिफर रहा तो वह आरोपी महिला से मिलने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां उसे धमकाया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कोर्ट परिसर में ही आरोपी महिला को 50 हजार रुपये दिए थे।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/506 और 120 B के तहत मामला दर्ज कर लिया था। 10 मार्च को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था और 11 मार्च को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 12 मार्च को महिला को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आरोपी महिला का मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा देख रही है। शिकायतकर्ता ने उसे डराने धमकाने की शिकायत की है। इस पर क्राइम ब्रांच ने पटियाला हाउस कोर्ट में महिला की जमानत रद्द करने के लिए के लिए अर्जी दी थी।

वहीं, सीजेआई अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को निराधार बता चुके हैं। सीजेआई ने कहा कि उनके खाते में छह लाख अस्सी हजार रुपये हैं, साफ है कि जो लोग पैसों से उन्हें नहीं खरीद सके वो अब इस तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह कुछ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करने वाले है, ऐसा न हो इसलिए यह साजिश रची गई है। सीजेआई ने कहा कि वह रुकने वाले नहीं हैं, अपना काम करते रहेंगे। सीजेआई मामले में एक समिति का गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रही है।

टॅग्स :जस्टिस रंजन गोगोईसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई