सीआईएसएफ ने लौटाया आगरा में ताज देखने आई महिला का रुपयों से भरा बैग
By भाषा | Updated: September 20, 2021 23:07 IST2021-09-20T23:07:48+5:302021-09-20T23:07:48+5:30

सीआईएसएफ ने लौटाया आगरा में ताज देखने आई महिला का रुपयों से भरा बैग
आगरा, 20 सितंबर आगरा में सोमवार को ताजमहल देखने आई दिल्ली की एक महिला पर्यटक का बैग स्मारक में रह गया जिसमें 62 हजार रुपये थे। बाद में बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पर्यटक को उसका बैग केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सुरक्षित सौंप दिया।
सूत्रों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी निवासी कुप्पई सोमवार को ताजमहल देखने आई थीं। स्मारक में भ्रमण के दौरान उनका बैग खो गया। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को सुरक्षा जांच के दौरान बैग मिला जिसमें 62 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व आधार कार्ड रखा था।
उन्होंने बताया कि महिला सीआईएसएफ कण्ट्रोल रूम में बैग गुम होने की सूचना देने पहुंची। सीआईएसएफ ने जांच पड़ताल के बाद बैग और उसमें रखी धनराशि को महिला पर्यटक को सौंप दिया। इस संबंध में सीआईएसएफ कमाण्डेंट राहुल यादव ने बताया कि स्मारक में लावारिस मिले बैग, पर्स व अन्य सामान को जमा कर लिया जाता है। पर्यटक जब अपना सामान गुम होने की शिकायत करने आता है तो उसका सामान उसे लौटा दिया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।