दिल्ली हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 5, 2021 16:43 IST2021-01-05T16:43:53+5:302021-01-05T16:43:53+5:30

CISF arrested a man with cartridges at Delhi airport | दिल्ली हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दिल्ली हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच जनवरी दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी ने रियाद से आए एक व्यक्ति के थैले में कारतूस मिलने के बाद उसे आगे यात्रा करने से रोक दिया और जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान अनीस के रूप में हुई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर व्यक्ति गुजरात के सूरत जाने के लिए सुरक्षा जांच से गुजर रहा था। इसी दौरान उसके पास से 7.65 एमएम कैलिबर का कारतूस मिलने के बाद सुरक्षा बल ने उसे रोक लिया।

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति गोएयर के विमान से सोमवार रात में यहां पहुंचा था और उसे मंगलवार को सूरत जाने के लिए सुबह छह बजकर 30 मिनट पर इंडिगो के विमान में सवार होना था।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास कारतूस रखने के संबंध में दस्तावेज मौजूद नहीं थे। आगे की जांच के लिए व्यक्ति को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF arrested a man with cartridges at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे