ICSE, ISC Result 2023: सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 14 मई को
By आजाद खान | Published: May 13, 2023 06:43 PM2023-05-13T18:43:13+5:302023-05-13T19:11:35+5:30
सीआईएससीई कक्षा 10वीं 12वीं के परिणाम के बारे में बोलते हुए बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने कहा है कि ‘‘परिणाम 14 मई को अपराह्न तीन बजे घोषित किए जाएंगे।’’
CISCE Results 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित करेगा। बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने शनिवार को यह जानकारी दी है। इस पर बोलते हुए अराथून ने कहा, ‘‘परिणाम 14 मई को अपराह्न तीन बजे घोषित किए जाएंगे।’’ बता दें कि सीआईएससीई ने फरवरी/मार्च में कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं (आईएससी) की परीक्षा आयोजित की थी।
रिजल्ट आज जारी होने की चली थी फेक न्यूज
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से एक न्यूज चल रही थी जिसमें एक नोटिस वायरल हो रहा था जिसमें सीआईएससीई 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट आज यानी 13 मई को जारी करने की बात कही जा रही थी। लेकिन जब यह साफ हो गया था कि ये खबर सही नहीं है तो तब ये यह खबर सामने आने लगी कि सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी होंगे।
इस बीच शाम होते-होते बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने यह साफ कर दिया है कि इस परीक्षा के परिणाम कल यानी 14 मई को जारी होगी। ऐसे में इस परिक्षा में शामिल होने वाले छात्र तैयारी कर लें और वे अपना रिजल्ट कल चेक कर सकते है।
ICSE and ISC Results 2023: ऐसे करें रिजल्ट चेक
आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
इसके लिए सबसे पहले आप लॉगिन करें और फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड को डालें।
फिर 'प्रोफाइल' वाले पेज पर जाएं और अपने आधार नंबर को सिंक करें।
इसके बाद 'पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स' वाले बटन को क्लिक करें।
ऐसे में आपके सामने 'काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' का ऑप्शन दिखेगा, उसे आप चुनें।
फिर आप ड्रॉपडाउन मेनू में से अब ICSE/ISC मार्कशीट, माइग्रेशन या पासिंग चुनें।
इसके बाद आप जरूरी जानकारी को भरें और फिर 'Get Document' पर क्लिक करें।