चिराग पासवान ने कहा- नीट पेपर लीक एक गंभीर मामला, सरकार का फैसला छात्रों के हित में ही होगा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2024 14:24 IST2024-06-29T14:22:56+5:302024-06-29T14:24:25+5:30

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ छात्र री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ नहीं चाहते हैं। सरकार इन सभी पहलुओं को देख रही है और उचित समय पर सही फैसला लेगी।

Chirag Paswan said NEET paper leak a serious matter government's decision will be in the interest of students | चिराग पासवान ने कहा- नीट पेपर लीक एक गंभीर मामला, सरकार का फैसला छात्रों के हित में ही होगा

लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान

Highlightsचिराग पासवान ने कहा कि नीट पेपर लीक एक गंभीर मामला है और सरकार इस पर गंभीर हैकहा- मामला न्यायालय में विचाराधीन है और सरकार का फैसला छात्रों के हित में ही होगा कहा कि प्रधानमंत्री ने उन पर भरोसा करके उन्हें खाद्य उपभोक्ता मंत्री बनाया है

पटना: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार पटना पहुंचने पर लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी बड़ी जीत हुई है। पार्टी ने चुनाव में शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट रखा है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री की जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। वहीं, नीट पेपर लीक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और सरकार सभी के हितों का ध्यान रख रही है।

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ छात्र री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ नहीं चाहते हैं। सरकार इन सभी पहलुओं को देख रही है और उचित समय पर सही फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और सरकार का फैसला छात्रों के हित में ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन पर भरोसा करके उन्हें खाद्य उपभोक्ता मंत्री बनाया है और वे इस विश्वास पर खरा उतरेंगे। उनकी प्राथमिकता होगी कि मंत्रालय की योजनाएं सही तरीके से जनता तक पहुंचे। 

बिहार में हाजीपुर के केला, मुजफ्फरपुर की लीची, मखाना और आम जैसे उत्पादों की पैकेजिंग बिहार में ही होनी चाहिए ताकि किसानों को अधिक लाभ मिले। उनका मंत्रालय किसानों के हित में काम करेगा और वे सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को उनके काम से बेहतर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि, हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। उन्होंने कहा कि, अक्सर सुना होगा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमने हमेशा कहा है कि बिहार में प्रोसेसिंग, यूनिट होने चाहिए, ताकि किसानों के हाथ में ज्यादा आमदनी आए और उनको फायदा हो। आने वाले दिनों में बिहार में भी कई ऐसे प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे। 

चिराग ने कहा कि बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी होना है। ऐसे में पार्टी उसकी तैयारी में मजबूती के साथ जुटेगी ताकि जो जीत लोकसभा में हमें मिली है, वही जीत विधानसभा चुनाव में भी मिल सके। पीएम मोदी के साथ तमाम सांसदों के साथ मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को अपना मार्गदर्शन दिया है। वहीं वहीं बिहार में पुलों के गिरने को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को घेरने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इन मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारी सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं और भविष्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी। चिराग ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहे।

Web Title: Chirag Paswan said NEET paper leak a serious matter government's decision will be in the interest of students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे