चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी?, पटना एयरपोर्ट को उड़ा देंगे, निदेशक को मिले मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को किया सतर्क

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2025 18:48 IST2025-07-12T18:47:14+5:302025-07-12T18:48:14+5:30

धमकी के पीछे कौन लोग हैं, इसे लेकर जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेल कहां से आया और उसका मकसद क्या है?

Chirag Paswan gets death threat blow up Patna airport security agencies alerted after director receives mail | चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी?, पटना एयरपोर्ट को उड़ा देंगे, निदेशक को मिले मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को किया सतर्क

file photo

Highlightsधमकी ने फिर से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है।चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है।

पटनाःबिहार की राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार को एयरपोर्ट के निदेशक को मेल कर दी गई है। इस धमकी के बाद सीआईएसएफ और पुलिस की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है। हाल के दिनों में कई बार ऐसे धमकी भरे फोन कॉल और मेल पहले भी आए हैं, जिसमें पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि बाद में इस प्रकार की धमकी शरारती तत्वों के कृत्य के रूप में उजागर हुए। वहीं इस बार एयरपोर्ट के निदेशक को मेल कर दी गई, इस धमकी ने फिर से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। साथ ही इस प्रकार की धमकी के पीछे कौन लोग हैं, इसे लेकर जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेल कहां से आया और उसका मकसद क्या है?

इसकी शिनाख्त की जा रही है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है। किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए तमाम सुरक्षा इंतजामों को देखा जा रहा है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता सहित अन्य जांच बलों की रेगुलर जांच प्रक्रिया भी जारी है। इसके पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है।

सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपने अकाउंट का नाम टाइगर मिराज इदरीसी बताया है। वहीं इसको लेकर जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने ट्वीट कर राजद पर आरोप लगाया है।

वहीं धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर लोजपा (रा) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की सीधी धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

जमुई सांसद अरुण भारती ने ट्वीट कर कहा किे अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं, बौखलाहट में अब चिराग पासवान जी को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। धमकी युट्यूबर पत्रकार के पोस्ट पर दी गई। प्राथमिकी संख्या 1592/25, दिनांक 11.07.2025, साइबर थाना पटना में दर्ज है।

Web Title: Chirag Paswan gets death threat blow up Patna airport security agencies alerted after director receives mail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे