ड्रैगन ने चली नई चाल, डोकलाम इलाके में बनाए नए सैन्य ठिकाने

By रामदीप मिश्रा | Published: January 18, 2018 11:09 AM2018-01-18T11:09:01+5:302018-01-18T11:20:21+5:30

तस्वीरों से पता चला है कि चीन डोकलाम में अपनी अपड़ मजबूत करने के लिए सड़क निर्माण का काम भी तेजी से कर रहा है। इसके अलावा उसने डोकलाम में करीब 7 जगहों पर हेलीपैड बनाए हैं।

Chinese Military Complex In Doklam reveals satellite photos | ड्रैगन ने चली नई चाल, डोकलाम इलाके में बनाए नए सैन्य ठिकाने

ड्रैगन ने चली नई चाल, डोकलाम इलाके में बनाए नए सैन्य ठिकाने

डोकलाम विवाद को लेकर पिछले दिनों भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं सीना तानें खड़ी थीं। हालांकि करीब 70 दिनों के बाद हालात सामान्य हुए। इसके बाद फिर ड्रैगन ने अपनी नई चाल चली है। दरअसल, एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें चीन ने डोकलाम पर अपनी और पकड़ मजबूत कर ली है व नए सैन्य ठिकाने बनाए हैं। यह खुलासा दिसंबर-जनवरी में सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से हुआ है।

तस्वीरों से पता चला है कि चीन डोकलाम में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सड़क निर्माण का काम भी तेजी से कर रहा है। इसके अलावा उसने डोकलाम में करीब 7 जगहों पर हेलीपैड बनाए हैं। इन हेलीपैडों पर छोटे-बड़े हर किस्म के हेलीकॉप्टर उतारे जा सकते हैं। इसके साथ ही तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि चीन ने डोकलाम में सेना तैनात कर रखी है।

यह तस्वीरें गूगल अर्थ की सहायता से हासिल की गई हैं। इन तस्वीरों में देखा गया कि चीन के लड़ाकू विमानों के साथ वहां छोटे टैंकों की पार्किंग भी मौजूद है। साथ ही दुश्मन पर नजर रखने के लिए चीन ने 10 मीटर उंचे टावर बनाए हैं। यहां से चीनी सैनिक खड़े होकर भारतीय सैनिकों निशाना बना सकते हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि बीपीएम की बैठक में डोकलाम मामले में सिक्किम-भूटान-तिब्बत को लेकर 73 दिन तक सेनाएं एक दूसरे की आंख से आंख मिलाए रहीं। अब यह टकराव बंद हो गया और वहां चीन ने अपनी सेना को बड़ी संख्या में कम किया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और पड़ोसी मुल्क चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा।

Web Title: Chinese Military Complex In Doklam reveals satellite photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे