लद्दाख में झड़प के बाद भारत ने चीन के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, चीनी कंपनी का 471 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट रेलवे ने किया रद्द

By सुमित राय | Published: June 18, 2020 10:30 PM2020-06-18T22:30:40+5:302020-06-18T22:33:18+5:30

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने चीन के खिलाफ आर्थिक गतिरोध शुरू कर दिया है।

Chinese Firm on Railways Project told to go after Ladakh Violence | लद्दाख में झड़प के बाद भारत ने चीन के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, चीनी कंपनी का 471 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट रेलवे ने किया रद्द

भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी का 471 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट रद्द किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ 471 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है।भारतीय रेलवे ने यह करार बीजिंग नेशनल रेलवे रसिर्च एंड डिजाइन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिग्‍नल एंड कम्‍युनिकेशंस ग्रुप कॉ. लि. के साथ किया था।लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे।

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा की गई खूनी हिंसा के बाद भारत ने चीन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ 471 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है।

बता दें कि साल 2016 में भारतीय रेलवे ने यह करार चीनी कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रसिर्च एंड डिजाइन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिग्‍नल एंड कम्‍युनिकेशंस ग्रुप कॉ. लि. के साथ करार किया था, जिसमें 417 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर सिग्नल सिस्टम लगाना था।

अन्य चार चीनी कंपनियों को भी कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का खतरा

भारतीय रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने यह करार रद्द कर दिया है। इसके अलावा कम से कम चार अन्य चीनी कंपनियां, जो रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में शामिल हैं, वे भी कॉन्ट्रैक्ट खोने के कगार पर हैं। डीएफसीसीआईएल ने गुरुवार को बताया कि चार सालों में चीनी कंपनी परियोजना का केवल 20 प्रतिशत पूरा कर पाई है।

सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को चीनी उपकरणों का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देश दिए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को चीनी उपकरणों का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देश दिए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल-एमटीएनएल को दिया निर्देश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही दूरसंचार विभाग ने पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को 4जी अपग्रेडेशन में चीनी उपकरणों का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट कंपनियों को निर्देश देने पर विचार कर रही सरकार

सूत्रों ने कहा कि विभाग ने इस संबंध में निविदा पर फिर से काम करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार निजी ऑपरेटरों से चीनी फर्मों द्वारा बनाए गए उपकरणों पर निर्भरता को कम करने के लिए कहने पर भी विचार कर रही है।

सोमवार को लद्दाख में 20 भारतीय जवान शहीद

बता दें कि सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय सेना ने बताया है कि शहीद हुए जवानों में 15 जवान बिहार रेजिमेंट से थे। इसके अलावा पंजाब रेजिमेंड के 3, 81 एमपीएससी रेजिमेंट और 81 फील्ड रेजिमेंट के एक-एक जवान शहीद हुए हैं। इस खूनी झड़प पर घायल चार भारतीय जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Web Title: Chinese Firm on Railways Project told to go after Ladakh Violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे