सिक्किम: नाथू ला में भारत और चीन की सेना के बीच हुई बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 1, 2018 20:54 IST2018-08-01T20:54:33+5:302018-08-01T20:54:33+5:30

भारत और चीन की यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में हुए अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के तीन महीने बाद हुई है।

Chinese and Indian Army meet in Sikkim's Nathu La | सिक्किम: नाथू ला में भारत और चीन की सेना के बीच हुई बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

india china border

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) भारत और चीन की सेनाओं के बीच आज चीनी सेना के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत सिक्किम सेक्टर के नाथू ला में एक बैठक हुई। 

सेना ने यहां बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पी एल ए) के 91वें स्थापना दिवस समारोह के तहत विशेष सीमा कर्मी बैठक हुई।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सेना के कई अधिकारी और सैनिक शामिल थे जो पी एल ए के निमंत्रण पर समारोह में शामिल हुए।

सेना ने कहा, ‘‘पीएलए के सैनिकों ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से बात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।’’ 

इसने कहा, ‘‘सद्भावना के तौर पर भारतीय पक्ष ने भी इस अवसर पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह का आयोजन उल्लासमय अंदाज में हुआ और दोनों पक्षों को एक-दूसरे की समृद्ध संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिला।’’ 

दोनों सेनाओं की यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में हुए अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के तीन महीने बाद हुई है।

वुहान शिखर सम्मेलन डोकलाम गतिरोध के बाद द्विपक्षीय संबंधों में पैदा हुई दरार को पाटने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

सेना ने आज की बैठक के बारे में कहा, ‘‘दोनों सेनाओं के बीच इस तरह की बैठकों का परिणाम आपसी समझ बढ़ने के रूप में निकला है और इससे सीमा पर शांति के साझा उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में मदद मिली है।’’ 

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Chinese and Indian Army meet in Sikkim's Nathu La

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे