एसएससी स्कूल गुरुग्राम के बच्चों ने लिया गणतंत्र दिवस परेड में भाग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2025 18:57 IST2025-01-30T18:56:03+5:302025-01-30T18:57:16+5:30

बच्चों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करते हैं। मार्गदर्शन में हम सभी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिली।

Children SSC School Gurugram participated in Republic Day Parade delhi ncr harayana | एसएससी स्कूल गुरुग्राम के बच्चों ने लिया गणतंत्र दिवस परेड में भाग

file photo

Highlights गणतंत्र दिवस परेड में हमारे बच्चों का सहभागी बनना बहुत ही गर्व की बात है।बच्चों ने नियमित अभ्यास किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

गुरुग्रामःगुरुग्राम स्थित एसएससी अकेडमी स्कूल भोरा कलां, एसएससी इंटरनेशनल स्कूल और सेंट पॉल स्कूल गुरुग्राम के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि इस बार एक ही ग्रुप के इन तीनों स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर परेड के सहभागी बने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और देश भक्ति का परिचय देते हुए सांस्कृतिक डांस में हिस्सा लिया। एसएससी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति मुदगिल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में हमारे बच्चों का सहभागी बनना बहुत ही गर्व की बात है।

इसके लिए बच्चों ने नियमित अभ्यास किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके लिए हम रक्षा मंत्रालय के भी आभारी हैं जिनके सहयोग से यह सुअवसर प्राप्त हुआ। मुदगिल ने बताया कि स्कूल चेयरमैन केके भारद्वाज क्योंकि स्वयं भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हमेशा बच्चों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करते हैं। मार्गदर्शन में हम सभी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिली।

Web Title: Children SSC School Gurugram participated in Republic Day Parade delhi ncr harayana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे