मुख्यमंत्री ने सोरेन ने रामगढ़ जिले में 80 बिस्तरों के कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:15 IST2021-05-17T20:15:05+5:302021-05-17T20:15:05+5:30

Chief Minister Soren inaugurates 80-bed Kovid-19 patient care center in Ramgarh district | मुख्यमंत्री ने सोरेन ने रामगढ़ जिले में 80 बिस्तरों के कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने सोरेन ने रामगढ़ जिले में 80 बिस्तरों के कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया

रांची, 17 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को रामगढ़ जिला स्थित मांडू प्रखंड के डीएवी स्कूल घाटोटांड़ में बने ऑक्सीजनयुक्त 80 बिस्तरों वाले कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र (कोविड केयर सेंटर) का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ रामगढ़ जिले के अधिकतर क्षेत्रों में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा खनन कार्य किए जाते हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में औद्योगिक समूहों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज राज्य सरकार एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 80 बिस्तरों वाले ऑक्सीजनयुक्त कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का उद्घाटन हुआ है।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘मैं टाटा स्टील फाउंडेशन, वेस्ट बोकारो के अधिकारियों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। संकट की इस घड़ी में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास काफी सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था हमसभी के समन्वय, प्रतिबद्धता और प्रयास से और मजबूत होगी। सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण से इस लड़ाई को जीता जा सकेगा।’’

मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगल्स के प्रति चिंता जताते हुए प्रशासन से इसपर नजर रखने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी जिले, प्रखंड तथा पंचायतों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्किट बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है जिससे स्थिति बेहतर हो सकेगी। सभी प्रखंडों में 2-2 एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन बैंक बनाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच की व्यवस्था राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से पहले कोविड-19 जांच बढ़े इसके लिए 20 लाख रैपिड एंटीजन किट मुहैया कराया गए हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य में पांच लाख कोविड किट वितरण करने की शुरुआत कर दी गई है।

सोरेने ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में अंतिम संस्कार हेतु लकड़ियां तथा कब्र की खुदाई हेतु जेसीबी मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी सांसद, मंत्री एवं विधायकों द्वारा कोरोना नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रयास तथा कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच तथा टीकाकरण को लेकर कुछ अफवाह तथा भ्रम की स्थिति है जिन्हें दूर करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद महज 30 हजार युवाओं ने ही पंजीकरण कराया था लेकिन अब वे आगे आ रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद जयंत सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी-अपनी बातें रखीं तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Soren inaugurates 80-bed Kovid-19 patient care center in Ramgarh district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे