उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रावत ने किया योगाभ्यास

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:12 IST2021-06-21T13:12:32+5:302021-06-21T13:12:32+5:30

Chief Minister Rawat practiced yoga in Uttarakhand | उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रावत ने किया योगाभ्यास

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रावत ने किया योगाभ्यास

देहरादून, 21 जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को योगाभ्यास किया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करना चाहिए।

यहां उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय परिसर में कोविड नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास के मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘‘योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना चाहिए।’’

रावत ने कहा कि योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और योग की वजह से भारत और उत्तराखंड की विश्व में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का ही परिणाम था।

इस अवसर पर मौजूद प्रदेश के आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का योग से काफी पुराना संबंध है और प्राचीन समय में ऋषि-मुनि हिमालय की कन्दराओं एवं गुफाओं में योग किया करते थे। उन्होंने कहा कि योग उत्तराखंड की भूमि से निकलकर देश और दुनिया तक फैल चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'वसुधैव कुटुंबकम' की बात की और योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासी सौभाग्यशाली हैं कि वे योग भूमि के शुद्ध पर्यावरण के बीच रह रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी विधानसभा भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराडीसैंण में स्थित विधानसभा परिसर के कर्मचारी भी वर्चुअल माध्यम से योग कार्यक्रम से जुड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Rawat practiced yoga in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे