मुख्यमंत्री रावत ने की राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम की शुरूआत
By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:08 IST2021-02-05T22:08:52+5:302021-02-05T22:08:52+5:30

मुख्यमंत्री रावत ने की राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम की शुरूआत
देहरादून, पांच फरवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों की मदद से राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में हरिद्वार जिले के 32 स्कूलों में सुविधाएं बेहतर की जाएंगी, जिसके लिए हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द भारद्वाज एवं रिलेक्सो फाउण्डेशन के प्रतिनिधि गंभीर अग्रवाल के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हरिद्वार से प्रारंभ हो रहा यह अभियान सबको गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में निश्चित रूप से मददगार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की बेहतरी के लिये कार्ययोजना बनायी गयी है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किये जाएंगे।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के कुल 939 सरकारी स्कूलों को विभिन्न कॉरपोरेट समूहों द्वारा अपनाया जाएगा, जिसमें 666 प्राथमिक, 170 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 68 माध्यमिक और 35 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में बदलने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत कॉरपोरेट समूहों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।