बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री 21 जनवरी को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:01 IST2021-01-20T20:01:04+5:302021-01-20T20:01:04+5:30

Chief Minister of Puducherry to meet President on January 21 to demand the removal of Bedi | बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री 21 जनवरी को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री 21 जनवरी को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

पुडुचेरी, 20 जनवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर वह अपने दो मंत्रियों और सांसद वी वैथीलिंगम के साथ 21 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुलाकात के लिए राष्ट्रपति कार्यालय से टेलीफोन पर संपर्क किया था।

उन्होंने कहा कि बैठक में बेदी के कार्य करने के कथित अलोकतांत्रिक और निरंकुश तरीके पर केंद्रित एक विस्तृत अर्जी पेश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वह एक चुनी हुई सरकार द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डाल रही हैं और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की छवि को धूमिल कर रही हैं।

नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था क्योंकि बेदी का कथित हस्तक्षेप नियमित शासन व्यवस्था को नियंत्रण से बाहर कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को उपराज्यपाल द्वारा कथित रूप से धमकी दी जा रही हैं और इसलिए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए एक स्वतंत्र माहौल नहीं मिल रहा है।

नारायणसामी ने कहा कि हाल के दिनों में बेदी के कथित निरंकुश रवैये के खिलाफ धरने दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिलाधिकारी पूर्वा गर्ग ने इसे नौ जनवरी को लागू कर दिया।

उन्होंने कहा, "उपराज्यपाल को संरक्षण की आड़ में यह आदेश लागू किया गया है।’’

नारायणसामी ने कहा कि एसडीएमए की बैठक में आदेश की वजह से लोगों को हो रही कठिनाई के बारे में भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस से अगले 24 घंटों में बैरिकेड हटाने को कहा है।"

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी ने सरकार से सलाह लिए बिना आदेश लागू किया है।

उन्होंने कहा, "मैंने कलक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि हम उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर सकें।"

नारायणसामी ने कहा कि कल्याण मंत्री एम कंदासामी, स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव और सांसद वैथीलिंगम राष्ट्रपति से मिलने के लिए उनके साथ दिल्ली जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति के साथ मेरी बैठक फलदायी होगी और पुडुचेरी के लोगों के लिए अच्छा होगा।’’

इस दौरान कल्याण मंत्री और सांसद भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Puducherry to meet President on January 21 to demand the removal of Bedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे