ओडिशा के मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं के आयोजन के समय को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

By भाषा | Published: November 25, 2020 03:27 PM2020-11-25T15:27:16+5:302020-11-25T15:27:16+5:30

Chief Minister of Odisha wrote a letter to the Prime Minister regarding the time of conducting the examinations | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं के आयोजन के समय को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं के आयोजन के समय को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

भुवनेश्वर, 25 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं के आयोजन और 2020-21 के अकादमिक सत्र की अवधि पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।

पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा, “कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन तथा अकादमिक सत्र की अवधि के बारे में स्पष्टता न होने से सभी छात्र और उनके माता पिता अनिश्चितता की स्थिति में हैं।”

उन्होंने कहा कि स्पष्टता के अभाव के कारण सभी परेशान हैं।

पटनायक ने कहा, “उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों की प्रतियोगी परीक्षाएं और प्रवेश परीक्षाएं आपस में जुड़ी हैं अतः राष्ट्रीय स्तर पर दिशा निर्देश जारी होने चाहिए और समयसीमा बताई जानी चाहिए ताकि राज्य उचित रणनीति बना सकें।”

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, “इससे उन छात्रों को भी सुविधा होगी जो परीक्षा की तारीख को लेकर चिंतित हैं।”

पटनायक ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर 31 दिसंबर 2020 तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Odisha wrote a letter to the Prime Minister regarding the time of conducting the examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे