बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पलटवार, कहा- सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है

By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2023 15:46 IST2023-04-23T15:46:28+5:302023-04-23T15:46:28+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि वे मिट्टी में मिला देंगे तो उनसे कह दीजिए कि जहां मिट्टी में मिलाना है मिला दें। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है।

Chief Minister Nitish Kumar retaliated on the statement of Bihar State BJP President, said- Samrat Chaudhary has no intelligence | बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पलटवार, कहा- सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है

बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पलटवार, कहा- सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है

Highlightsबिहार सीएम ने कहा कि सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है, इसलिए बिना मतलब का बात बोलते रहते हैंबोले- अगर सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि वे मिट्टी में मिला देंगे तो उनसे कह दीजिए कि जहां मिट्टी में मिलाना है मिला देंउन्होंने कहा- बीजेपी के लोग और स्वतंत्रता आन्दोलन समेत देश के पूरे इतिहास को बदलना चाह रहे हैं

पटना:बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देने का ऐलान किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि वे मिट्टी में मिला देंगे तो उनसे कह दीजिए कि जहां मिट्टी में मिलाना है मिला दें। 

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है, इसलिए बिना मतलब का बात बोलते रहते हैं। नीतीश कुमार ने केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग और स्वतंत्रता आन्दोलन समेत देश के पूरे इतिहास को बदलना चाह रहे हैं। इन लोगों को काम-धाम से मतलब नहीं है, सिर्फ बात बनाना है।

बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण के बाद आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको जो कहना है, कहते रहे, इसके लिए उन्हौने कभी भी किसी को रोका नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अब जब वो (सम्राट चौधरी) कह रहे हैं तो, कहिए कि करा दो। इस तरह का बात तो हम कभी नहीं बोलते हैं। जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए कि उसको बुद्धि नहीं है। उनसे कहिए कि जो मन में आए बोलते रहे हैं और जहां मिट्टी में मिलाना है मिला दें। उनकी जो ईच्छा आए वह करें। 

नीतीश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का कितना सम्मान करते हैं और सब दिन प्रशंसा करते रहे हैं, लेकिन इन सबको उससे कुछ मतलब नहीं है। 

नीतीश कुमार ने कहा कि उनका ध्येय सिर्फ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करना है। उनका व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। वे कई बार कह चुकें हैं कि उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा कुछ भी नहीं है। वे चाहते हैं कि देश के सभी विपक्षी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़े, जिससे कि केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम शुरू से इस बात को कहते आ रहे हैं कि हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम अपने लिए नहीं बल्कि पूरे देश के हित की बात सोच रहे हैं।
 

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar retaliated on the statement of Bihar State BJP President, said- Samrat Chaudhary has no intelligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे