बिहार विजन 2047 की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बड़े नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

By एस पी सिन्हा | Updated: November 18, 2024 17:45 IST2024-11-18T17:45:04+5:302024-11-18T17:45:04+5:30

बिहार विजन 2047 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के 7 बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। इन नेताओं में संजय झा, रामनाथ ठाकुर, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, उमेश कुशवाहा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Chief Minister Nitish Kumar is busy preparing for Bihar Vision 2047, has given big responsibility to big leaders | बिहार विजन 2047 की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बड़े नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार विजन 2047 की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बड़े नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी को चुस्त-दुरूस्त करने में जुट गए हैंजदयू के बड़े नेताओं की अगुवाई में 7 टीमें बनी हैं जो बिहार के तमाम जिलों में जाकर ना सिर्फ लोगों से मिलेगीजेडीयू ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार विजन 2047 डॉक्यूमेंट पर काम कर रही है

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी को चुस्त-दुरूस्त करने में जुट गए हैं। बिहार विजन 2047 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के 7 बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। इन नेताओं में संजय झा, रामनाथ ठाकुर, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, उमेश कुशवाहा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने बताया कि जदयू के बड़े नेताओं की अगुवाई में 7 टीमें बनी हैं जो बिहार के तमाम जिलों में जाकर ना सिर्फ लोगों से मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 19 सालों साल में बिहार के विकास के लिए जो भी काम किया है, उसे लोगों को बताया जाएगा। नीरज कुमार ने कहा कि लोगों से मिलकर यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि जनता के बीच विकास कार्य सही तरीके से पहुंचा है कि नहीं। अगर नहीं पहुंचा है तो समस्या कहां-कहां है? 

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इस बार के केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज मिला है और आने वाले चुनावी साल में भी केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीद है। प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार विजन 2047 डॉक्यूमेंट पर काम कर रही है, जिसमें बिहार की जनता से भी फीड बैक मांगा जा रहा है कि बिहार कैसे विकसित हो इस पर अपनी राय दीजिए। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए इस डॉक्यूमेंट का महत्वपूर्ण रोल होगा ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए सरकार पूरे बिहार के जिलाधिकारी और हर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ समय समय पर बैठक हो और विकास कार्य के अलावा दूसरे कार्य कैसे हो रहे हैं? 

इसकी जानकारी भी समय-समय पर मिलती रहे। बिहार विजन 2047 नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और यह योजना सफल होती है तो बिहार 2047 तक एक विकसित राज्य बन सकता है। ऐसे में जदयू की टीम राजनीतिक हालातों के साथ-साथ नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत भी जानने की पूरी कोशिश करेगा ताकि नीतीश सरकार के बिहार विजन 2047 पूरा किया जा सके। इसके लिए 2025 के विधान सभा चुनाव का जीतना एनडीए के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar is busy preparing for Bihar Vision 2047, has given big responsibility to big leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे