मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात : मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें हुई तेज

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:56 IST2021-05-27T19:56:43+5:302021-05-27T19:56:43+5:30

Chief Minister meets Governor: Speculation about cabinet expansion intensified | मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात : मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें हुई तेज

मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात : मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें हुई तेज

लखनऊ 27 मई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शाम को राज्यपाल से मुलाकात की।

बयान में कहा गया है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, मगर इस मुलाकात को प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान एवं अरुण कुमार कोरी के निधन तथा अन्य कारणों से प्रदेश मंत्रिमंडल में कई पद खाली हो गए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रह जाने के मद्देनजर राजनीतिक समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister meets Governor: Speculation about cabinet expansion intensified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे