मुख्यमंत्री ने किया प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:48 IST2020-11-19T18:48:24+5:302020-11-19T18:48:24+5:30

Chief Minister inaugurated the first Nayar Valley Adventure Festival | मुख्यमंत्री ने किया प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन

देहरादून, 19 नवंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को पौडी के बिलखेत में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल तथा राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन हर साल किए जाने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि 19 से 22 नवंबर तक होने वाले इस फेस्टिवल में पैराग्लाइंडिंग, 170 किमी की माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग स्पर्धा एवं एंग्लिंग जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें कई राज्यों से प्रतियोगी आए हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के हवाले से पर्यटन के क्षेत्र में एडवेंचर को दुनिया में सबसे अधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी साहसिक खेलों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं।

रावत ने यह भी घोषणा की कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। इसके लिए उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी को जमीन ढ़ूढने के निर्देश दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister inaugurated the first Nayar Valley Adventure Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे