मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 23:29 IST2021-09-23T23:29:25+5:302021-09-23T23:29:25+5:30

Chief Minister honored tribal students going for education in Britain | मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में शिक्षा के लिए जा रहे आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया

रांची, 23 सितंबर झारखंड सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को अनुसूचित जनजाति के छह छात्रों को ब्रिटेन के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की तथा उन्हें एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया।

सोरेन ने मंत्रालय में इन छात्रों और उनके माता-पिता के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रवृत्ति पाने वालों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा आज झारखण्ड के छह आदिवासी बच्चे उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 10 बच्चों के चयन का था, लेकिन अब आने वाले दिनों में 10 से अधिक बच्चों का चयन कर उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि बजट में बचने वाली राशि का समायोजन अगले वित्त वर्ष में विभाग करें ताकि अधिक से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर विदेश में मिल सके।

इस बीच, कोलकाता में ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त निक लोव ने पत्र लिखकर झारखंड सरकार के कदम का स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister honored tribal students going for education in Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे