लाइव न्यूज़ :

मुख्यमंत्री धामी ने खेल दिवस पर की कई घोषणाएं

By भाषा | Published: August 29, 2021 9:00 PM

Open in App

उत्तराखंड में खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की भांति राष्ट्रीय खेलों में जीतने वालों को भी सरकारी नौकरी देने, हर साल 50—50 बालक और बालिकाओं को खिलाडी उन्न्यन छात्रवृत्ति देने तथा महिला खेल विद्यालय बनाने जैसी कई घोषणाएं कीं । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को भी एशियाई, राष्ट्रमंडल, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेताओं की भाँति सरकारी सेवा प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि आठ से 14 वर्ष तक की आयु के 50-50 बालक बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिन्हित कर उन्हें प्रति वर्ष मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर 225 रू करने तथा महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु उधमसिंह नगर जिले में महिला खेल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में ​हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। धामी ने कहा कि महाविद्यालयों और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पांच प्रतिशत का उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता लाने के लिए वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तकनीक सुनिश्चित करने हेतु राज्य खेल विकास संस्थान में 'खेल विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की जायेगी तथा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खेल दुर्घटनाओं एवं अन्य खेल आकस्मिकताओं के दृष्टिगत बीमा और आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा स्पोर्ट्स कांपलेक्स, खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु 'मेजर ध्यानचंद निजी क्षेत्र खेल प्रतिभागिता प्रोत्साहन कोष' की स्थापना की जाएगी। राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों को यात्रा मार्ग व्यय, स्पोर्टस किट्स इत्यादि की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के लिये अलग से हॉल की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के व्यापक हित में बेहतर खेल नीति बनायी जायेगी ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ​पदचिन्हों पर चल कर वह भी अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रू की धनराशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल बनाने के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अपनी मेहनत, मनोयोग एवं संकल्प के साथ मैदान में आसमान छूने के लिये प्रयत्नशील बनने को कहा । कार्यक्रम के दौरान धामी ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से भी बात कर उन्हें बधाई दी तथा उन्हें उत्तराखंड आने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की महानता का भी उल्लेख किया और कहा कि वह न केवल खेल के प्रति प्रतिबद्ध थे बल्कि राष्ट्र के प्रति भी उनका श्रेष्ठ आदर भाव रहा। उन्होंने कहा कि जब हिटलर ने उनसे जर्मनी की नागरिकता ग्रहण करने की बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Modi In Bihar: चुनावी दौरे के बीच पीएम मोदी ने निकाल लिया समय, दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि, पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

भारतFact Check: AIMIM के लिए पीएम मोदी ने नहीं मांगा वोट, एडिट किया गया वायरल वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "वे मुर्गे, भैंस और मंगलसूत्र की बात करते हैं, क्या प्रधानमंत्री को इस तरह की बात करनी चाहिए?", नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा हमला

भारत"पीएमएलए का असली नाम 'प्रधानमंत्री की लाल आंख' है", कपिल सिब्बल ने ईडी की धारा को लेकर नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

भारतRajiv Gandhi Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 6: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगा छठें चरण का मतदान, जानें तारीख और प्रमुख उम्मीदवार

भारतFact Check: राहुल गांधी रैलियों में ले जाते हैं चीन का संविधान? जानें लाल कवर वाले संविधान बुक का सच

भारतFact Check: लोकसभा चुनाव में वोट न देने वाले के बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपये!- पीआईबी फैक्ट चेक ने किया खंडन, कहा- झूठी खबर

भारतFact Check: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो भ्रामक, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई, जानें

भारतFact Check: आमिर खान का भाजपा विरोधी प्रचार का वीडियो फर्जी, जानिए वायरल वीडियो के पीछे का सच