Fact Check: लोकसभा चुनाव में वोट न देने वाले के बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपये!- पीआईबी फैक्ट चेक ने किया खंडन, कहा- झूठी खबर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 29, 2024 01:19 PM2024-03-29T13:19:22+5:302024-03-29T13:30:13+5:30

Fact Check: पीआईबी की ओर से एक खबर का खंडन करते हुए कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट न देने पर बैंक खाते से 350 रुपये कटने की खबर पूरी तरह से फर्जी है।

Fake News: Rs 350 will be deducted from the bank account of anyone who does not vote in Lok Sabha elections! - PIB Fact Check refuted | Fact Check: लोकसभा चुनाव में वोट न देने वाले के बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपये!- पीआईबी फैक्ट चेक ने किया खंडन, कहा- झूठी खबर

साभार: एक्स

Highlightsलोकसभा चुनाव में वोट न देने पर बैंक खाते से 350 रुपये कटने की खबर पूरी तरह से फर्जी हैपीआईबी की ओर से एक खबर का खंडन करते हुए एक्स पर बयान जारी किया गया हैपीआईबी ने कहा कि यह भ्रामक खबर है, जिनका सच से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में कई ऐसी भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जिनका सच से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।

जी हां, चुनावी सरगर्मी में सोशल मीडिया में कई उटपटांग खबरें वायरल हो रही है, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। यही कारण है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ऐसी खबरों को लेकर काफी सक्रिय है और समय-समय पर लोगों को जानकरी के नाम फैलाई जा रही भ्रामक खबरों के बारे में आगाह करता रहता है।

ताजा प्रकरण ऐसे ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से संबंधित एक फर्जी समाचार के विषय में है, जिसमें यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 में जिस किसी वयस्क मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया तो उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये स्वतः कट जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस भ्रामक खबर के वायरल होने से लोगों के मन में चिंता थी, जिसे पीआईबी की फैक्टचेक टीम की ओर से फर्जी बताया गया है। 

पीआईबी की ओर से सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये गये पोस्ट में कहा गया है, "लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। यह दावा फर्जी है। चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।"  

Web Title: Fake News: Rs 350 will be deducted from the bank account of anyone who does not vote in Lok Sabha elections! - PIB Fact Check refuted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे