लाइव न्यूज़ :

भोपाल में सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को लगाई फटकार, सीपीए एजेंसी का कार्य किया समाप्त

By भाषा | Updated: August 20, 2021 23:35 IST

Open in App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रांतीय राजधानी भोपाल की सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिये कि इन सड़कों का काम करने वाले चार एजेंसियों में से एक एजेंसी राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) का कार्य तुरंत समाप्त किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य निरंतर किया जाए। सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए, जहाँ-जहाँ सड़कें खराब हैं, तुरंत मरम्मत करें, इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। चौहान ने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्थानों की सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए ‘शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग’ कर कार्य तत्परता के साथ किया जाए। चौहान ने कहा, ‘‘भोपाल नगर में सड़कों का कार्य चार एजेंसियों लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर निगम, राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए), तथा भोपाल विकास प्राधिकरण कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिक एजेंसियाँ होने से कार्य तत्परता के साथ नहीं हो पाता। सीपीए की जरूरत नहीं है, अत: इसका कार्य तुरंत समाप्त किया जाए।’’ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए कि वे कार्य के लिए एजेंसियाँ तय करें। चौहान ने यहां मंत्रालय में भोपाल की सड़कों के संधारण के संबंध में बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा सड़क, सीवेज कार्य आदि के दौरान रेस्टोरेशन कार्य में देरी होने से जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मुख्य कार्य के साथ ही रेस्टोरेशन कार्य सुनिश्चित किया जाए। सड़क खुदी हुई पड़ी न रहें। गौरतलब है कि भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन के पास कुल 92.5 किलोमीटर लंबाई के मार्ग हैं। वर्तमान में कोलार रोड क्षेत्र में पाइप लाइन और सीवरेज का कार्य चलने से मार्गों की हालत अधिक खराब है। नगर निगम भोपाल के पास नगर के 710 किलोमीटर मुख्य मार्ग हैं। इसके अलावा आंतरिक मार्ग हैं। लोक निर्माण विभाग के पास कुल 400 किलोमीटर मार्ग हैं, जिनमें 13 प्रमुख मार्ग और 25 कॉलोनियों के मार्ग हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश: जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान के रिक्त मंत्री पद पर काबिज होने के लिए भाजपा में मची होड़, व्याकुल हुए कई बड़े नेता

भारततमिलनाडु: दलित कर्मचारी का आरोप, सरकारी दफ्तर में गिलास नहीं छूने देते, शौचालय इस्तेमाल करने से रोकते हैं, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

भारतCPWD के इंजीनियरों की IAS अधिकारी पर कार्रवाई की मांग, दो इंजीनियरों को अपशब्द कहने और उन्हें गिरफ्तार कराने का आरोप लगाया

भारतवाराणसी में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की

भारतदिल्ली में बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए गठित होगी विशेषज्ञ समिति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई