वाराणसी में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की

By भाषा | Published: September 5, 2021 10:04 PM2021-09-05T22:04:39+5:302021-09-05T22:04:39+5:30

Chief Minister reviewed development works and law and order in Varanasi | वाराणसी में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की

वाराणसी में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, कोविड प्रबंधन एवं स्वच्छता की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 8871.27 करोड़ रुपये की 117 प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जबकि जुलाई एवं अगस्त में कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जिनमें पशुधन फार्मो का सुदृढ़ीकरण, बीएचयू में छात्र गतिविधि केंद्र का निर्माण, बीएचयू में 200 कमरों का महिला छात्रावास आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां हर कार्य नियमानुसार, मानक से, अच्छा व अनुकरणीय हो। इसका पूरे देश में संदेश जाता है।”उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेला का आयोजन होगा, जिसमें आरोग्य मेला, कृषि मेला व विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 13 से 19 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिनमें अनेकों जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात व बाढ़ से गांवों एवं शहरों की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लिहाजा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, मंडी समिति, गन्ना विकास व अन्य प्राधिकरण अपने तहत आने वाली सड़कों पर काम शुरू करें और दीपावली तक समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि “कोविड प्रबंधन के लिए शासन के निर्देशों का पालन हो। टीकाकरण को गंभीरता से लें और समय से दूसरी डोज भी लगवाए।”बैठक में मंत्री अनिल राजभर, डॉ नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister reviewed development works and law and order in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे