छत्तीसगढ़: एक महिला नक्सली समेत दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:41 IST2021-06-23T23:41:11+5:302021-06-23T23:41:11+5:30

छत्तीसगढ़: एक महिला नक्सली समेत दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कबीरधाम, 23 जून छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक महिला नक्सली समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले में सुरक्षा बलों के सामने भोरमदेव एरिया कमेटी के सचिव दिवाकर उर्फ किशन और कमेटी की सदस्य देवे उर्फ लक्ष्मी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिवाकर पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आठ लाख रुपये तथा मध्यप्रदेश शासन की ओर से पांच लाख रुपये (कुल 13 लाख रुपये) का इनाम घोषित था। वहीं देवे पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दो लाख रूपए तथा मध्यप्रदेश शासन की ओर से तीन लाख रुपये (कुल पांच लाख रुपये) का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने की नौ तारीख को पुलिस को बालाघाट (मध्य प्रदेश) की सीमा से लगे जंगल में संदिग्ध महिला-पुरुष के संबंध में जानकारी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस दल को क्षेत्र में रवाना किया गया। दल जब वहां पहुंचा तब दोनों वहां से भागने लगे। बाद में घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई तब उन्होंने अपना परिचय दिया। पूछताछ बाद दोनों नक्सलियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय लाया गया तथा उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया। दोनों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर उनका इलाज कराया गया।
उन्होंने बताया कि बाद में दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया और नक्सलियों द्वारा छिपाए गए दस लाख रुपये नगद, बारूदी सुरंग और अन्य सामान की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोनों नक्सलियों ने पुलिस के सामने औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।