Chhattisgarh Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, अमित शाह ने की सराहना; कही ये बात

By अंजली चौहान | Updated: March 29, 2025 14:10 IST2025-03-29T14:05:25+5:302025-03-29T14:10:33+5:30

Chhattisgarh Encounter: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

Chhattisgarh Encounter Big success of security forces in Sukma Amit Shah praised it said this | Chhattisgarh Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, अमित शाह ने की सराहना; कही ये बात

Chhattisgarh Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, अमित शाह ने की सराहना; कही ये बात

Chhattisgarh Encounter:छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए है। सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार ने सराहना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हथियार रखने वाले और हिंसा का सहारा लेने वाले लोग बदलाव नहीं ला सकते, केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है। 

शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया तथा स्वचालित हथियारों का एक विशाल जखीरा बरामद किया।"

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा, "हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है।" 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को एक बड़े नक्सली विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 16 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पीटीआई को बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सुबह करीब आठ बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने कहा, "मुठभेड़ स्थल से अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। अभियान अभी भी जारी है।" आईजी ने कहा कि केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को शुरू किए गए अभियान में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

Web Title: Chhattisgarh Encounter Big success of security forces in Sukma Amit Shah praised it said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे