लाइव न्यूज़ :

Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग के बीच सुकमा में नक्सलियों का हमला, विस्फोट के बाद चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ घायल

By अंजली चौहान | Updated: November 7, 2023 09:05 IST

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू होने के तुरंत बाद सुकमा के टोंडामरका इलाके में जब विस्फोट हुआ तो सीआरपीएफ जवान चुनाव ड्यूटी पर थे।

Open in App

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू होने के बाद ही नक्सलियों ने कायराना हरकत शुरू कर दी। सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। सुकमा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण चव्हाण ने इंडिया टुडे को बताया कि जवान कोबरा बटालियन का था और चुनाव ड्यूटी पर तैनात था। 

गौरतलब है कि जो जवान घायल हुआ है उसकी पहचान श्रीकांत के रूप में की गई है और प्राथमिक उपचार मिलने के बाद वह अब सुरक्षित है। यह घटना तब हुई जब कैंप टोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर एल्मागुंडा गांव की ओर जा रहे थे। गश्त के दौरान जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया और उसका पैर घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ में दो दिन में आईईडी ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है. सोमवार को कांकेर में एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल और दो मतदान दल के सदस्य घायल हो गए। घायल कांस्टेबल की पहचान प्रकाश चंद के रूप में की गई, जिसके पैरों में चोटें आईं और उसे इलाज के लिए छोटेपेठिया ले जाया गया।

इस बीच, आईईडी विस्फोट में दोनों मतदान अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गये।

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग समेत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए, 20 निर्वाचन क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में 600 से अधिक मतदान केंद्रों के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है।

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को चार अन्य राज्यों के साथ होगी।

छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच है। कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रही है लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव बुक ऐप से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों ने सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। भाजपा इस विवाद को भुनाने और कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

छत्तीसगढ़ में मैदान में उल्लेखनीय उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर रमन सिंह और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और सांसद दीपक बैज शामिल हैं। 

टॅग्स :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023छत्तीसगढ़ चुनावविधानसभा चुनाव 2023
Open in App

संबंधित खबरें

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

भारतChhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: भाजपा 10 और कांग्रेस 0?, नगरपालिका में 35 और नगर पंचायत में 81 सीट पर कब्जा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में किया क्लीन स्वीप!

भारतब्लॉग: महिलाओं के प्रति क्रूर मानसिकता मंजूर नहीं

भारतAmit Shah In Khairagarh: 'बीजेपी कभी आरक्षण खत्म नहीं करेगी', छत्तीसगढ़ से बोले गृहमंत्री अमित शाह

भारतRahul Gandhi In Bastar: 'एक झटके से, हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई