Rahul Gandhi In Bastar: 'एक झटके से, हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

By धीरज मिश्रा | Published: April 13, 2024 03:22 PM2024-04-13T15:22:36+5:302024-04-13T15:56:10+5:30

Rahul Gandhi In Bastar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। राहुल गांधी ने यहां बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Rahul Gandhi In Bastar Chhattisgarh public meeting live updates lok sabha election 2024 Ek jhtke se Hindustan se hum garibi ko mitaa denge | Rahul Gandhi In Bastar: 'एक झटके से, हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

Photo credit twitter

Highlightsराहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरा का पूरा फायदा देश के चुनिंदा अरबपतियों को पहुंचाते हैंनरेंद्र मोदी 24 घंटे इन अरबपतियों की मदद करते रहते हैंपीएम कभी भी बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी पर बात नहीं करते

Rahul Gandhi In Bastar:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। राहुल गांधी ने यहां बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए जहां एक तरफ पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं, कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में बताया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो एक झटके से हिन्दुस्तान से हम गरीबी मिटा देंगे। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरा का पूरा फायदा देश के चुनिंदा अरबपतियों को पहुंचाते हैं।

नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन अरबपतियों की मदद करते रहते हैं। देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। लेकिन पीएम कभी भी बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी पर बात नहीं करते। जब कोरोना के समय हजारों लोग मर रहे थे, तब देश के प्रधानमंत्री कह रहे थे भाइयों-बहनों, थाली बजाओ। जब थाली से काम नहीं हुआ तो कहने लगे मोबाइल फोन की लाइट जलाओ। देश के अलग-अलग राज्यों से गरीब लोग घर वापस लौटे, लेकिन मोदी सरकार ने किसी की भी मदद नहीं की। देश में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

हम आपको आदिवासी कहते हैं,बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते हैं। इन दोनों शब्द में जमीन-आसमान का फर्क है। आदिवासी का मतलब जल, जंगल, जमीन पर सबसे पहला अधिकार आपका है, लेकिन वनवासी का मतलब इन सब चीजों पर आपका अधिकार नहीं है। राहुल ने कहा कि हम आपकी जिंदगी बदलना चाहते हैं, हम आपकी मदद करना चाहते हैं। अगर नरेंद्र मोदी करोड़पतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस वह पैसा गरीबों को दे सकती है। और इसलिए हम एक नई नीति ला रहे हैं, 'महालक्ष्मी', जिसे चुनाव जीतने के तुरंत बाद लागू किया जाएगा।

गरीबी रेखा से नीचे हम हर परिवार में एक महिला का चयन करेंगे, और हमारी सरकार प्रति व्यक्ति 8,500 रुपये देगी। महिला के खाते में एक महीना और एक साल में हम इन महिलाओं को कुल 1 लाख रुपये देंगे। जिसे एक झटके में हम गरीबी दूर कर देंगे।

Web Title: Rahul Gandhi In Bastar Chhattisgarh public meeting live updates lok sabha election 2024 Ek jhtke se Hindustan se hum garibi ko mitaa denge