Chhattisgarh Election 2018: वोटिंग के दौरान नक्सली हमले को लेकर बस्तर में हाई अलर्ट
Chhattisgarh Election 2018: वोटिंग के दौरान नक्सली हमले को लेकर बस्तर में हाई अलर्ट
By सुधीर जैन | Updated: November 12, 2018 10:43 IST2018-11-12T10:43:54+5:302018-11-12T10:43:54+5:30
Next
छत्तीसगढ़ में चल रहे पहले चरण के मतदान के दौरान शहर के होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला तथा यात्रियों के रुकने के स्थानों पर और वाहनों की नियमति रूप से चेकिंग की जा रही है.
सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ में सोमवार को चल रहे पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सली हिंसा के दृष्टिगत एहतियात बरतते हुए पुलिस ने नक्सली इलाकों में चौकसी बढ़ाकर गश्त तेज कर दी है. आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. बस्तर के सीमावर्ती महाराष्ट्र, आंध्र एवं ओडिशा प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई हैं तथा हेलिकॉप्टर से हवाई निगरानी की जा रही है.
आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को हो रहे मतदान को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है. अंदरूनी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन, डोमेनिंग, कार्डन और सर्च की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है. जिले के सरहदी क्षेत्रों में मोबाइल चेक पोस्ट (एमसीपी) निरंतर नाकाबंदी कर जिले के बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार निगाह रखी जा रही है.
शहर के होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला तथा यात्रियों के रुकने के स्थानों पर और वाहनों की नियमति रूप से चेकिंग की जा रही है. आदतन अपराधियों, निगरानी, गुंडा-बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं अवैध रूप से शराब विक्र य करने वाले तत्वों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई निरंतर जारी है.
निगरानी बदमाश एवं गुंडा तत्व के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, जिला-बस्तर को भेजा गया है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन, शराब बिक्री तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल दें तथा विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 निर्भीक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करें.
11 विधानसभाओं में महिलाओं की निर्णायक भूमिका
विधानसभा चुनाव के प्रथम चक्र में बस्तर के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा. इन प्रत्याशियों को 20 लाख से अधिक मतदाता वोट देकर इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
जानकारी के अनुसार बस्तर के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में से 11 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. वहीं दूसरी ओर संभाग में केवल अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले थोड़ी अधिक है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले ही दौर में प्रदेश के 18 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव संपन्न हो जाएगा. इनमें से 6 विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव जिले में और 12 विधानसभा क्षेत्र बस्तर संभाग में है. यह भी एक विशेष तथ्य है कि ये सभी 18 विधानसभा सीटें नक्सली प्रभावित हैं और पिछले कई वर्षों से यहां माओवादियों का प्रभाव अधिक है.
Web Title: Chhattisgarh Election 2018: High alert in Bastar for Naxal attack during voting