छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया अपने काफिले पर हमले का आरोप

By भाषा | Updated: July 26, 2021 00:34 IST2021-07-26T00:34:28+5:302021-07-26T00:34:28+5:30

Chhattisgarh: Congress MLA accuses state health minister of attacking his convoy | छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया अपने काफिले पर हमले का आरोप

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया अपने काफिले पर हमले का आरोप

रायपुर, 25 जुलाई छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के इशारे पर सुरगुजा जिला में उनके काफिले पर हमला कराया गया।

विधायक बृहस्पत सिंह ने दावा किया कि शनिवार शाम को अंबिकापुर शहर में उनके काफिले पर हुए हमले के पीछे कारण यह है कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की थी जिन्हें सिंह देव पसंद नहीं करते हैं।

सुरगुजा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री ने हालांकि कहा कि राज्य और उनके क्षेत्र की जनता उनकी छवि से परिचित है। इसके अलावा इस मुद्दे पर कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।

रामानुजगंज सीट से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने उन पर हमला किया। इनमें से एक ने बताया कि वह मंत्री का दूर का रिश्तेदार है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों सचिन सिंह देव, धन्नो उराव और संदीप रजक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के सही कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Congress MLA accuses state health minister of attacking his convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे