छत्तीसगढ़ : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:09 IST2021-05-15T19:09:50+5:302021-05-15T19:09:50+5:30

Chhattisgarh: Child killed in leopard attack | छत्तीसगढ़ : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

छत्तीसगढ़ : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

धमतरी, 15 मई छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए के हमले में आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई है।

धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के नगरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के जंगल में तेंदुए के हमले में आठ साल के बालक आशीष की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आशीष गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था। वापसी में वह अपने कुछ मित्रों के साथ वनोपज तोड़ने लगा, तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने आशीष पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया।

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद बच्चों ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को तेंदुए से छुड़ाने का प्रयास किया। बाद में भीड़ को देखकर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण बालक को नगरी गांव स्थित अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा बालक के परिजनों को छह लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि यदि वह वनोपज या अन्य सामान एकत्र करने जंगल के भीतर जाते हैं तब सतर्कता बरतें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Child killed in leopard attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे