राजस्थान के बाद मंगलवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तकरीबन 11 बजे अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ राजभवन मं तैयारियां पूरी कर दिया है। इस शपथ समारोह में भूपेश बघेल के 10 विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों राजभवन में पद की शपथ दिलाएंगी।
इससे पहले 17 दिसंबर कोभूपेश बघेल ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने रायपुर के बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बघेल के साथ उनके सहयोगी ताम्रध्वज साहू और टी एस सिंहदेव ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
इससे पहले पार्टी के मंत्रियों की अंतिम सूची दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सौंपी थी। सूत्रों की मानें तो मंत्री पद से लिए सभी दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। कैबिनेट को अंतिम रूप देने में 11 लोकसभा क्षेत्रों के अलावा 2019 के चुनावों को भी ध्यान में रखा गया है।
बता दें कि शपथ ग्रहण में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, डॉ. अस्र्ण उरांव और डॉ. चंदन यादव भी शामिल होंगे।