Chattisgarh Assembly Elections 2023: पहले चरण में 223 उम्मीदवारों में से 46 करोड़पति, 'आप' के खड़गराज सिंह सबसे धनवान कैंडिडेट

By आकाश चौरसिया | Published: October 28, 2023 05:42 PM2023-10-28T17:42:08+5:302023-10-28T18:02:36+5:30

एडीआर ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से पहले उम्मीदवारों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में औसतन संपत्ति के बारे में जानकारी दी है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 46 out of 223 candidates millionaire AAP candidate Khadgaraj Singh the richest one | Chattisgarh Assembly Elections 2023: पहले चरण में 223 उम्मीदवारों में से 46 करोड़पति, 'आप' के खड़गराज सिंह सबसे धनवान कैंडिडेट

फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ चुनाव से पहले एडीआर ने जारी की उम्मीदवारों की रिपोर्टएडीआर ने बताया कि आप के उम्मीदवार सबसे धनीवहीं, भाजपा और कांग्रेस इस रेस में आगे हैं

नई दिल्ली:छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़गराज सिंह सबसे ज्यादा संपत्ति यानी 40 करोड़ रुपये के साथ इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं। 

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, औसतन सभी उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ 34 लाख रुपये संपत्ति आंकी गई। वहीं, पहले चरण में हिस्सा ले रहे 223 उम्मीदवार में से 46 कैंडीडेट्स करोड़पति हैं।

दूसरी तरफ बड़ी राजनीतिक पार्टियों में भाजपा से औसतन 5 करोड़ 33 लाख संपत्ति वाले उम्मीदवार इस चुनाव में उतर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस के ऐसे 20 उम्मीदवार हैं, जिनके पास औसतन 5 करोड़ 27 लाख की संपत्ति है। आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवार जिनके पास 4 करोड़ 45 लाख की संपत्ति है, जनता कांग्रेसछत्तीसगढ़ के 15 उम्मीदवार और उनके पास 30.54 लाख की औसतन संपत्ति है। 

बताते चले कि 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर 2023 को वोट पड़ने हैं। वहीं, बची हुई 70 विधानसभी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे।  

'आप' के सबसे धनवाद उम्मीदवार खड़ग सिंह कवारधा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा की भावना बोहरा पंडारिया विधानसभी सीट से लड़ रही हैं और उनके पास 33 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और इनके अलावा कांग्रेस की ओर से जतीन जायसवाल के पास भी 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है और वो इस बार जगदलपुर से पार्टी के कैंडिडेट हैं। 

Web Title: Chhattisgarh Assembly Elections 2023 46 out of 223 candidates millionaire AAP candidate Khadgaraj Singh the richest one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे