छत्तीसगढ़: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की जारी, CM रमन सिंह को चुनौती देंगी अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

By स्वाति सिंह | Updated: October 22, 2018 22:02 IST2018-10-22T22:02:36+5:302018-10-22T22:02:36+5:30

छत्तीसगढ़ में इस बार राज्य के 90 सीटों पर चुनाव होना है। साल 2013 में 91 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव होना है। पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान होंगे। उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। 

Chhattisgarh assembly elections 2018: Congress Announce of party candidates for the Legislative Assembly elections | छत्तीसगढ़: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की जारी, CM रमन सिंह को चुनौती देंगी अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

छत्तीसगढ़: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की जारी, CM रमन सिंह को चुनौती देंगी अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम पहली लिस्ट जारी कर दी है। यहां कांग्रेस ने कांग्रेस ने राजनादगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

बता दें कि करुणा शुक्ला बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक हैं, ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। 


उल्लेखनीय है कि करुणा शुक्ला भाजपा से इस्तीफा देने के बाद 2014 में कांग्रेस में शामिल हो गई थी। शुक्ला छत्तीसगढ़ के जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद रही हैं तथा अविभाजित मध्यप्रदेश में बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रही हैं। शुक्ला बीजेपी में वरिष्ठ पदों पर रही है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्ला को 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। इस चुनाव में वह बीजेपी के लखनलाल साहू से हार गई थी।

इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार (18 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 12 सीटों पर के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पहला फेज की वोटिंग 12 नवंबर को होगी। बता दें कि इसमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव​ जिले की 6 सीटें हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में केवल एक ही सीटिंग एमएलए की टिकट काटा है। 

छत्तीसगढ़ में इस बार राज्य के 90 सीटों पर चुनाव होना है। साल 2013 में 91 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव होना है। पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान होंगे। उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। 

राज्य में बीजेपी  2003 से सत्ता में है। 2013 के विधानसभा चुनाव में उसे 49 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थी। बसपा ने एक सीट तथा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की थी।

Web Title: Chhattisgarh assembly elections 2018: Congress Announce of party candidates for the Legislative Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे