ठाणे जिले में केमिकल फैक्टरी में आग लगी
By भाषा | Updated: November 20, 2020 23:00 IST2020-11-20T23:00:57+5:302020-11-20T23:00:57+5:30

ठाणे जिले में केमिकल फैक्टरी में आग लगी
ठाणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले की भिवंडी तहसील में एक केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार शाम आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियां भेजी गयी हैं।
स्थानीय नगर निकाय के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना गांव खोनी में हुयी।
उन्होंने कहा कि आग करीब 7.30 बजे लगी और दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।