बिहार के सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत डोइला गांव स्थित एक तालाब में रविवार को नहाने के क्रम में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि मृतक बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तालाब में कुल नौ बच्चे नहाने के क्रम में डूबने लगे जिनमें दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।