चन्नी ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:34 IST2021-12-26T18:34:46+5:302021-12-26T18:34:46+5:30

Channi offered prayers at Gurdwara Fatehgarh Sahib | चन्नी ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

चन्नी ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), 26 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वार्षिक 'शहीदी सभा' ​​के दूसरे दिन रविवार को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका।

'शहीदी सभा' ​​गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे पुत्रों बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी की शहादत को समर्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे पुत्रों और गुरु तेग बहादुर की पत्नी माता गुजरी की शहादत मानव जाति के इतिहास में अद्वितीय है।

उन्होंने कहा कि वह यहां महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए हैं।

चन्नी ने कहा कि गुरु साहिब के बड़े पुत्र श्री चमकौर साहिब में और छोटे पुत्र फतेहगढ़ साहिब में शहीद हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों के सम्मान में इन दोनों स्थानों को आपस में जोड़ने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में शहीद बाबा संगत सिंह का स्मारक बनाया जाएगा।

चन्नी ने कहा कि बाबा संगत सिंह मुगलों का सामना करते हुए श्री चमकौर साहिब में शहीद हो गए थे। मुगलों ने उन्हें गुरु गोबिंद सिंह समझ लिया था और उनके पार्थिव शरीर को श्री चमकौर साहिब से यहां लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi offered prayers at Gurdwara Fatehgarh Sahib

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे