Chandrayaan-2 मिशन के सलाहकार वैज्ञानिक जितेंद्र नाथ गोस्वामी का NRC लिस्ट में नहीं था नाम, जोरहाट में है जमीन 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 10, 2019 16:39 IST2019-09-10T16:39:00+5:302019-09-10T16:39:00+5:30

Chandrayaan-2 जितेंद्र नाथ गोस्वामी का कहना है कि हम पिछले 20 वर्षों से अहमदाबाद में रह रहे हैं। शायद हम एनआरसी में अपने नामों को शामिल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक था वह करने में विफल रहे।

Chandrayaan 2 Mission Advisor Dr Jitendra Nath Goswami Excluded From Assam NRC | Chandrayaan-2 मिशन के सलाहकार वैज्ञानिक जितेंद्र नाथ गोस्वामी का NRC लिस्ट में नहीं था नाम, जोरहाट में है जमीन 

File Photo

Highlightsएनआरसी की सूची से चंद्रयान मिशन-2 के सलाहकार और प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र नाथ गोस्वामी और उनके परिवार के सदस्यों को एनआरसी की अंतिम लिस्ट से बाहर रखा गया। असम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट 31 अगस्त को जारी की गई थी।

असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की सूची जारी होने के बाद एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया था, जिसमें चंद्रयान मिशन-2 के सलाहकार और प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र नाथ गोस्वामी और उनके परिवार के सदस्यों को एनआरसी की अंतिम लिस्ट से बाहर रखा गया। असम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट 31 अगस्त को जारी की गई थी।

खबरों के मुताबिक, जितेंद्र नाथ गोस्वामी का कहना है कि हम पिछले 20 वर्षों से अहमदाबाद में रह रहे हैं। शायद हम एनआरसी में अपने नामों को शामिल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक था वह करने में विफल रहे। लेकिन हमारा परिवार असम में है, हमारे पास जोरहाट में जमीन है। अगर भविष्य में कुछ समस्या होती है तो उन्हें जमीन के दस्तावेज दिखा कर कुछ भी करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोस्वामी का कहना था कि एनआरसी की लिस्ट में उनके भाई का नाम भी शामिल नहीं था। इसको लेकर उनके भाई ने कोई ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं दिखाई। इस समय उनका परिवार अहमदाबाद में रह रहा है। बता दें कि वैज्ञानिक गोस्वामी असम विधानसभा के स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी के भाई हैं।

एनआरसी की फाइनल लिस्ट को उनका यह भी कहना था कि इस विषय पर वह अपने भाई से बातचीत करेंगे और इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे कि आगे क्या किया जा सकता है। लेकिन, उनका वोट अहमदाबाद में बना हुआ है और वह वहां वोट भी करते हैं इसलिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह अब असम नहीं जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की अंतिम सूची ऑनलाइन जारी कर दी गई। एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है। 

Web Title: Chandrayaan 2 Mission Advisor Dr Jitendra Nath Goswami Excluded From Assam NRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे