चंडीगढ़ प्रशासन ने पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:47 IST2021-10-12T22:47:53+5:302021-10-12T22:47:53+5:30

Chandigarh Administration bans sale, use of firecrackers | चंडीगढ़ प्रशासन ने पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

चंडीगढ़ प्रशासन ने पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर चंडीगढ़ प्रशासन ने प्रदूषित वातावरण के कारण कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिये किसी भी तरह के पटाखे की बिक्री व इस्तेमाल पर मंगलवार को प्रतिबंध लगा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया कि स्वास्थ्य, पर्यावरण विशेषज्ञों व अन्य हितधारकों से व्यापक विचार-विर्मश के बाद यह फैसला लिया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पटाखों के कारण विषाक्त वायु के बढ़ने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है, इसलिये इस त्योहारी मौसम में लोगों को पटाखों के इस्तेमाल से निश्चित रूप से बचना चाहिए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘यह फैसला कोविड की मौजूदा स्थिति, राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम के मद्देनजर लिया गया है।’’ इस आदेश की किसी भी तरह से अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandigarh Administration bans sale, use of firecrackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे