चाईबासा : आम चुनने आयी छह साल की बच्ची की आठ और 10 साल की बहनों ने हत्या की

By भाषा | Updated: June 4, 2021 01:04 IST2021-06-04T01:04:16+5:302021-06-04T01:04:16+5:30

Chaibasa: Six-year-old girl who came to pick mangoes was murdered by sisters of eight and 10 years | चाईबासा : आम चुनने आयी छह साल की बच्ची की आठ और 10 साल की बहनों ने हत्या की

चाईबासा : आम चुनने आयी छह साल की बच्ची की आठ और 10 साल की बहनों ने हत्या की

चाईबासा (झारखंड), तीन जून पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना के पाकुआबेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की शाम आम चुनने आई एक छह वर्षीय बच्ची की आम की रखवाली कर रही क्रमश: आठ एवं 10 वर्ष की दो सगी बहनों ने कथित रूप से गले में गमछे का फंदा लगाकर हत्या कर दी।

चाईबासा के सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गांव के लोमगा बोदरा की दोनों लड़कियां आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी, इसी बीच छह वर्षीय बच्ची भी वहां आम बिनने के लिए पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक इससे नाराज आम की रखवाली कर रही दोनों बच्चियों ने गमछे से छह वर्षीय बच्ची का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस दोनों बच्चियों को थाना ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है‌।

मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची की हत्या कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaibasa: Six-year-old girl who came to pick mangoes was murdered by sisters of eight and 10 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे