पंजाब: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक को केंद्र सरकार ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी

By विशाल कुमार | Published: January 8, 2022 02:16 PM2022-01-08T14:16:07+5:302022-01-08T14:21:44+5:30

63 वर्षीय फतेहजंग सिंह बाजवा पंजाब की कादियां विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। फतेहजंग कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के छोटे भाई हैं।

centre-grants-vip-security-cover-to-punjab-mla-who-recently-joined-bjp | पंजाब: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक को केंद्र सरकार ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी

पंजाब: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक को केंद्र सरकार ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजी गई सिफारिश के आधार पर यह मंजूरी दीराज्य में हर बार यात्रा करने पर फतेहजंग के साथ 3-4 सशस्त्र कमांडो की एक टीम होगी।इससे पहले भाजपा में शामिल होने वाले दो नेताओं को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की गई थी।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

63 वर्षीय फतेहजंग सिंह बाजवा पंजाब की कादियां विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। फतेहजंग कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के छोटे भाई हैं।

सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि फतेहजंग सिंह बाजवा को चुनावी राज्य पंजाब में उनकी आवाजाही के लिए ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजी गई सिफारिश के आधार पर यह मंजूरी दी, जिसमें फतेहजंग को संभावित सुरक्षा खतरों को रेखांकित किया गया था।

यह कार्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दिया गया है और सुरक्षा के इस वर्गीकरण के तहत राज्य में हर बार यात्रा करने पर फतेहजंग के साथ 3-4 सशस्त्र कमांडो की एक टीम होगी।

केंद्र सरकार ने पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की थी। सोढ़ी दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा की सुरक्षा भी केंद्र ने ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दी थी।

Web Title: centre-grants-vip-security-cover-to-punjab-mla-who-recently-joined-bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे