सेंट्रल विस्टा : साझा केंद्रीय सचिवालय के तीन भवनों के लिए चार कंपनियों ने तकनीकी निविदा सौंपी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:26 IST2021-09-28T22:26:37+5:302021-09-28T22:26:37+5:30

Central Vista: Four companies submitted technical tender for three buildings of Common Central Secretariat | सेंट्रल विस्टा : साझा केंद्रीय सचिवालय के तीन भवनों के लिए चार कंपनियों ने तकनीकी निविदा सौंपी

सेंट्रल विस्टा : साझा केंद्रीय सचिवालय के तीन भवनों के लिए चार कंपनियों ने तकनीकी निविदा सौंपी

नयी दिल्ली, 28 सितंबर टाटा प्रोजेक्ट्स और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सहित चार कंपनियों ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत साझा केंद्रीय सचिवालय के तीन भवनों के निर्माण की खातिर तकनीकी निविदा सौंपी है। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य कंपनियां हैं एलएंडटी कंस्ट्रक्शंस और एनसीसी लिमिटेड।

उन्होंने बताया कि इन कंपनियों की वित्तीय निविदा में हिस्सा लेने की योग्यता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन चारों कंपनियों द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी होते ही वित्तीय निविदा जारी की जाएगी।

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का कामकाज देख रहे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने साझा केंद्रीय सचिवालय के तीन भवनों के निर्माण एवं देखरेख की प्राक्कलित राशि में इसी महीने संशोधन किया था।

तीनों भवनों के निर्माण एवं देखरेख की प्राक्कलित राशि को 3408 करोड़ रुपये से संशोधित कर 3254 करोड़ रुपये किया गया है।

तीनों भवन उस भूभाग पर बनाए जाएंगे जहां वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र स्थित है।

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड जहां नए संसद भवन को बना रहा है वहीं शपूरजी पैलोनजी एंड कंपनी लिमिटेड सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास का काम कर रहा है जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Vista: Four companies submitted technical tender for three buildings of Common Central Secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे