पुडुचेरी में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी केंद्रीय टीम

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:23 IST2021-11-21T20:23:20+5:302021-11-21T20:23:20+5:30

Central team to assess the damage caused by rain in Puducherry | पुडुचेरी में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी केंद्रीय टीम

पुडुचेरी में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी केंद्रीय टीम

पुडुचेरी, 21 नवंबर पुडुचेरी में हाल में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कृषि और अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सोमवार को एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल प्रदेश का दौरा करेगा।

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने सरकार से केंद्र शासित प्रदेश में एक केंद्रीय टीम को भेजने की अपील की थी।

केंद्रीय टीम इस समय भारी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित तमिलनाडु का दौरा कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु में बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद टीम सोमवार को पुडुचेरी पहुंचेगी और अपराह्न 4.15 बजे से साढ़े छह बजे के बीच यहां बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। केंद्रीय दल के अधिकारी उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तर-पूर्वी मानसून के परिणामस्वरूप पुडुचेरी में लगभग 10 दिनों तक भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र शासित प्रदेश को अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central team to assess the damage caused by rain in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे