विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान करे केंद्र सरकार : गहलोत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:49 IST2021-11-08T21:49:24+5:302021-11-08T21:49:24+5:30

Central government should make special provisions for travelers coming from abroad: Gehlot | विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान करे केंद्र सरकार : गहलोत

विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान करे केंद्र सरकार : गहलोत

जयपुर, आठ अक्टूबर यूरोप सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान करने की मांग की है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि आप सभी मीडिया रिपोर्ट में देख रहे होंगे, यूरोप में आई कोरोना की नई लहर में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। पहले देखा गया है कि यूरोप में संक्रमण बढ़ने के दो-तीन महीने बाद भारत में भी मामले बढ़ने लगते हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐसा इस दफा ना हो सके इसके लिए भारत सरकार को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान करने चाहिए।’’

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज जनता से मास्क लगाना जारी रखने की अपील की। गहलोत ने कहा, ‘‘यह भी देखा गया है कि आमजन ने अब मास्क का उपयोग कम कर दिया है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि ऐसा ना करें। मास्क का उपयोग पूर्ववत करते रहें। मास्क, दो गज की दूरी और टीकाकरण ही कोविड से बचाव के तरीके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should make special provisions for travelers coming from abroad: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे