केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है : सोनोवाला

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:46 IST2021-10-30T22:46:59+5:302021-10-30T22:46:59+5:30

Central government is planning to build 75 lighthouses under Azadi Ka Amrit Mahotsav: Sonowala | केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है : सोनोवाला

केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है : सोनोवाला

अलप्पुझा, 30 अक्टूबर केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव और भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है। यह जानकारी शनिवार को पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दी।

केंद्रीय मंत्री ने यहां वालियाझीकल लाइटहाउस का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह भारत का पहला पेंटागन के आकार का लाइट हाउस है जिसे 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह केरल में दूसरा सबसे लंबा लाइट हाउस है और इसमें लिफ्ट की सुविधा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के दौरान देश में 75 लाइट हाउस बनाने के लिए कहा था।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र तटीय क्षेत्रों के साथ ही देश के संपूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government is planning to build 75 lighthouses under Azadi Ka Amrit Mahotsav: Sonowala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे