केंद्र सरकार ने चार गांव और एक रेलवे स्टेशन का नाम बदला, चेक करें कहीं आपका गांव तो नहीं, जानें क्या है प्रोसेस और कैसे होता है बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2023 21:47 IST2023-08-03T21:46:11+5:302023-08-03T21:47:57+5:30

गृह मंत्रालय ने ओडिशा के खोरधा मंडल में हरिदासपुर-पारादीप में "रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" का नाम बदलकर "उदयगिरी-रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" करने की भी मंजूरी दी है।

central government has approved renaming four villages and one railway station check if your village is not there see list | केंद्र सरकार ने चार गांव और एक रेलवे स्टेशन का नाम बदला, चेक करें कहीं आपका गांव तो नहीं, जानें क्या है प्रोसेस और कैसे होता है बदलाव

केंद्र सरकार ने चार गांव और एक रेलवे स्टेशन का नाम बदला, चेक करें कहीं आपका गांव तो नहीं, जानें क्या है प्रोसेस और कैसे होता है बदलाव

Highlightsसीतापुर जिले में स्थित “अमानुल्लापुर” का नाम बदलकर जमुना नगर करने की एनओसी दी गई है।भारतीय सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति लेने के बाद किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी देता है।रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम से मिलता-जुलता कोई शहर या गांव नहीं है।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने ओडिशा में एक रेलवे स्टेशन और राजस्थान के तीन गांवों समेत चार गांव के नाम बदलने को अपनी मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजस्थान के उदयपुर जिले की कनोड तहसील में स्थित “खिमवातों का खेड़ा” का नाम बदलकर “खिमसिंहजी का खेड़ा”, जोधपुर जिले की फलोदी तहसील में “बेंगती कला” का नाम बदलकर “बेंगती हरबुजी” और जालौर जिले की सायला तहसील में “भुंडवा” का नाम बदलकर “भांडवपुरा” करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया जा चुका है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित “अमानुल्लापुर” का नाम बदलकर जमुना नगर करने के लिए भी एनओसी दी गई है। गृह मंत्रालय ने ओडिशा के खोरधा मंडल में हरिदासपुर-पारादीप में "रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" का नाम बदलकर "उदयगिरी-रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" करने की भी मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति लेने के बाद किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी देता है। इन संगठनों को यह पुष्टि करनी होती है कि उनके रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम से मिलता-जुलता कोई शहर या गांव नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान संशोधन की आवश्यकता होती है। किसी गांव या कस्बे या स्टेशन का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है।

Web Title: central government has approved renaming four villages and one railway station check if your village is not there see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे