बंधुआ मजदूरों को लेकर केंद्र द्वारा लिखा गया पत्र पंजाब के किसानों को बदनाम करने की कोशिश: शिअद

By भाषा | Updated: April 2, 2021 21:50 IST2021-04-02T21:50:44+5:302021-04-02T21:50:44+5:30

Center writes letter to bonded laborers, seeks to discredit Punjab's farmers: SAD | बंधुआ मजदूरों को लेकर केंद्र द्वारा लिखा गया पत्र पंजाब के किसानों को बदनाम करने की कोशिश: शिअद

बंधुआ मजदूरों को लेकर केंद्र द्वारा लिखा गया पत्र पंजाब के किसानों को बदनाम करने की कोशिश: शिअद

चंडीगढ़, दो अप्रैल शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के सीमावर्ती गांवों में लोगों से बंधुआ मजदूरी कराए जाने को लेकर केंद्र द्वारा राज्य सरकार को लिखे गए पत्र पर शुक्रवार को सवाल उठाया और इसे राज्य के किसानों को बदनाम करने की कोशिश करार दिया।

केंद्र ने पंजाब सरकार को सूचित किया है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के मानसिक रूप से निशक्त 58 लोग राज्य के सीमावर्ती जिलों में बंधुआ मजदूर के रूप में काम करते हुए पाए गए । केंद्र ने राज्य से इस "गंभीर" समस्या से निपटने के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि उनमें से ज्यादातर ने सीमावर्ती गांवों में किसानों के साथ काम किया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाया कि उन्हें अच्छे वेतन के वादे के साथ राज्य लाया गया था, लेकिन उनका शोषण हुआ, उन्हें नशीली दवाएं दी गईं और अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय का पत्र "अपने आप में ही विरोधाभासी" है।

उन्होंने कहा कि पत्र में दावा किया गया है कि बीएसएफ ने जिन 58 लोगों को पकड़ा, वे मानसिक रूप से निशक्त लग रहे थे।

शिअद नेता ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही, यह दावा किया जा रहा है कि "मानव तस्करी करने वाले गिरोह" ऐसे लोगों को अच्छी तनख्वाह का लालच दे कर गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और अबोहर के इलाकों में ले जा रहे हैं। उन्होंने सवाल कि दोनों बातें एक साथ कैसे हो सकती हैं?

पूर्व सांसद ने कहा कि रिपोर्ट को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और कुछ मानसिक रूप से निशक्त लोगों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाए जाने के असली कारण का पता लगाया जाना चाहिए।

चंदूमाजरा ने बयान में कहा, "इस हास्यास्पद बात का उद्देश्य राज्य के किसानों को बदनाम करना है।’’

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के ऐसे पत्र से देश भर में "गलत संकेत" जाएगा और "टकराव का माहौल" बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center writes letter to bonded laborers, seeks to discredit Punjab's farmers: SAD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे